Hardoi news: Hardoi में शादी के दूसरे दिन लापता हुआ दूल्हा, आखिर कहां गया?
Hardoi में शादी के दूसरे दिन ही दूल्हा घर से गायब हो गया। मामला सांडी थाना का है। दरअसल Suraj की बारात 17 February को मंसूर नगर गांव गई थी। 18 February को दुल्हन विदा होकर Suraj के साथ अपने ससुराल पहुंच गई और 19 February को Suraj बिना किसी से कुछ कहे घर से गायब हो गया।