
हरदोई. जिले में आए दिन अवैध नशे का कारोबार होने की मिल रही सूचना से परेशान हो चुकी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। लगभग 80 लाख की अफीम के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । बताते चलें कि अवैध नशे का कारोबार जिले में धड़ल्ले से हो रहा है, मगर पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते इस पर काबू पाना नामुमकिन सा हो चुका था, लेकिन जिले में तैनात वर्तमान पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र के निर्देशानुसार लगातार चलए जा रहे अभियानों में से एक अभियान अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए भी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत हरदोई पुलिस ने सात अफीम तस्करों को करीब 3 किलो आठ सौ ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया।
मामला हरदोई जिले के कोतवाली क्षेत्र शाहाबाद के आंझी रेलवे स्टेशन का है, जहां बीती रात दुकानों के पास कुछ संदिग्ध लोगों के बैठे होने की सूचना पुलिस को मिली। मुखबिर ने पुलिस को ये अवगत कराया कि कुछ लोग यहां अफीम के साथ बैठे हैं और इसकी तस्करी की रणनीति बना रहे हैं।
कड़ाई से पूछताछ में हुए खुलासे
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी संदिग्ध आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर अफीम को कब्ज़े में लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि ये आरोपी अंतर जनपदीय हैं और तमाम जिलों में अफीम की तस्करी करते थे। आरोपी अजीत रामप्रकाश, रोहित, सतीश, रणधीर, अनुज और अलीम में से रामप्रकाश और अनुज पिहानी हरदोई के रहने वाले हैं, बाकी अन्य अभियुक्त लखीमपुर खीरी जनपद के खीरी के रहने वाले हैं और वहीं रहकर आस पास के जिलों में अफीम का अवैध व्यापार कर पैसा कमाते थे।
एसपी ने पुलिस टीम को दिया ईनाम
अभियान के दौरान आरोपियों को हरदोई के शाहाबाद से गिरफ्तार कर एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से लगभग तीन किलो आठ सौ ग्राम की अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख बताई जा रही है। एसपी ने 10 हज़ार का ईनाम पुलिस टीम को दिया है।
देखें वीडियो...
Updated on:
18 Dec 2017 10:11 am
Published on:
18 Dec 2017 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
