
Hardoi News: यूपी के हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक महिला के गले से लाखों का हार गायब होने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई। केस दर्ज होने के बाद पुलिस हार ढूंढने में जुट गई। पुलिस हार ढुंढ़ने की हर मुमकिन प्रयास कर रही थी। 36 घंटे बाद इस कहानी में नया ट्विस्ट आया। महिला ने पुलिस को कॉल करके बताया कि उसका हार घर पर ही है। जल्दबाजी में वह इसे पहनना भूल गई थी।
14 दिसम्बर को कोतवाली शहर के सीएसएन कॉलेज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 847 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। लोनार थाने के बरवन निवासी शिवम श्रीवास्तव के भाई की भी शादी होनी थी, इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होने पहुंचे थे। शादी के बाद यहां खाने का भी इंतजाम था जिसकी वजह से वहां काफी लोग मौजूद थे।
शिवम अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ खाना खा रहे थे। भीड़ के कारण उसकी पत्नी जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को उठाया जिसके बाद पत्नी ने लाखों का हार गायब होने का आरोप लगाया। इसके बाद महिला वहां चीख-चीख कर रोने लगी। महिला को ऐसे रोता देख भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लक्ष्मी ने पूरी घटना बताई और बताया कि हार की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। इसके बाद पुलिस महिला का हार खोजने में जुट गई। बाद में महिला ने पुलिस को सूचित किया कि उसका हार घर पर छूट गया था, जो अब उसे मिल गया।
Published on:
16 Dec 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
