5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में गायब हुआ लाखों का हार, चीख-चीख कर रोने लगी महिला, 36 घंटे बाद कहानी में आया ट्विस्ट 

Hardoi News: हरदोई में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके गले से लखों का हार कहीं गायब हो गया। हार की छिनैती से पुलिस की नींद उड़ गई। 36 घंटे बाद कहानी में एक नया ट्विस्ट आया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Swati Tiwari

Dec 16, 2024

Hardoi News: यूपी के हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक महिला के गले से लाखों का हार गायब होने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई। केस दर्ज होने के बाद पुलिस हार ढूंढने में जुट गई। पुलिस हार ढुंढ़ने की हर मुमकिन प्रयास कर रही थी। 36 घंटे बाद इस कहानी में नया ट्विस्ट आया। महिला ने पुलिस को कॉल करके बताया कि उसका हार घर पर ही है। जल्दबाजी में वह इसे पहनना भूल गई थी। 

खाना खाते समय गायब हुआ हार 

14 दिसम्बर को कोतवाली शहर के सीएसएन कॉलेज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 847 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। लोनार थाने के बरवन निवासी शिवम श्रीवास्तव के भाई की भी शादी होनी थी, इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होने पहुंचे थे। शादी के बाद यहां खाने का भी इंतजाम था जिसकी वजह से वहां काफी लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: एसीपी मोहसिन खान पर दुष्कर्म का मुकदमा: आरोप लगाने वाली आईआईटी छात्र का आज कोर्ट में बयान

36 घंटे बाद कॉल कर दी सूचना

शिवम अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ खाना खा रहे थे। भीड़ के कारण उसकी पत्नी जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को उठाया जिसके बाद पत्नी ने लाखों का हार गायब होने का आरोप लगाया। इसके बाद महिला वहां चीख-चीख कर रोने लगी। महिला को ऐसे रोता देख भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लक्ष्मी ने पूरी घटना बताई और बताया कि हार की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। इसके बाद पुलिस महिला का हार खोजने में जुट गई। बाद में महिला ने पुलिस को सूचित किया कि उसका हार घर पर छूट गया था, जो अब उसे मिल गया।