13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से झगड़े के बाद प्रधानाध्यापक ने स्कूल को बनाया आशियाना, टीवी और बेड लगवाकर आराम फरमाने पर निलंबित

Headmaster Suspended for Bringing Bed TV Making School his Shelter- बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ने घर में हुई लड़ाई के बाद स्कूल के एक कमरे को ही अपना आशियाना बना लिया। यही नहीं, शिक्षक पर स्कूल के कमरे में शराब पीने का भी आरोप है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षक को निलंबित किया है और पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।

2 min read
Google source verification
Headmaster Suspended for Bringing Bed TV Making School his Shelter

Headmaster Suspended for Bringing Bed TV Making School his Shelter

हरदोई. Headmaster Suspended for Bringing Bed TV Making School his Shelter. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक शिक्षक का है जिन्होंने स्कूल में ही बेड और टीवी लगाकर उसे अपना आशियाना बना लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ने घर में हुई लड़ाई के बाद स्कूल के एक कमरे को ही अपना आशियाना बना लिया। यही नहीं, शिक्षक पर स्कूल के कमरे में शराब पीने का भी आरोप है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षक को निलंबित किया है और पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। स्कूल के कमरे में बेड और टीवी लगाकर शिक्षक ने उसे अपना घर बना लिया है। कमरे के अंदर एक डबल बेड है। कमरे में कुछ और भी सामान मेज पर रखा हुआ है। कमरे में टीवी भी लगा है। शिक्षक की इस हरकत के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई

मामला माधौगंज ब्लॉक के माहिमपुर प्राथमिक विद्यालय का कमरा है जिसमे तैनात प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने विद्यालय भवन को ही आशियाना बना दिया है। सुधीर कुमार शिक्षक होने के साथ-साथ प्रधानाध्यापक भी हैं। विद्यालय भवन के एक कमरे में बेड, टीवी समेत अनेकों साजो सामान मौजूद है। अध्यापक पर स्कूल में शराब पीने का भी आरोप है। वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की गई। बीएसए ने तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा तो पता चला कि घर में हुए पत्नी के झगड़े के बाद अध्यापक सुधीर कुमार ने स्कूल को अपना आशियाना बना रखा है।

दो तीन दिन के लिए आए थे विद्यालय

बीएसए हरदोई वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे भी संज्ञान में आया है। प्रथम दृष्टया खंड शिक्षा अधिकारी ने उन पर कार्रवाई के लिए अवगत कराया है। उस पर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार संबंधित शिक्षक पत्नी से झगड़ा करने के बाद दो तीन दिन के लिए व‍िद्यालय में रहने आये थे।

ये भी पढ़ें: रेप पीड़िता आत्मदाह मामले में एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी निलंबित, शिकायतों में पाए गए दोषी, बिना पढ़े रिपोर्ट आगे बढ़ाने का आरोप