16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदोई

इस पोज में Click की Selfie तो पड़ सकते है मुसीबत में

आप भी फोटो और सेल्फी के बहुत शौक़ीन होंगे अपनी हर ख़ुशी और जीत को जाहिर करने के लिए तरह तरह के पोज में फोटोज और सेल्फी लेकर सोशल साइट पर शेयर करते हैं तो सावधान हो जाइये

Google source verification

हरदोई

image

Ruchi Sharma

Sep 06, 2019

लखनऊ. एक खास पोज में सेल्‍फी लेकर उसे पब्लिक प्‍लेटफॉर्म पर डाल देने से आप खतरे में पड़ सकते हैं जी हां यह पोज V यानी विक्‍ट्री पोज है। आपको जानकर हैरानी होगी कि खुशी या जीत को सेलिब्रेट करने वाला यह पोज आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। इस खास पोज में सेल्फी लेकर इसे सार्वजनिक करने की वजह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस पोज के कारण आपके मोबाइल में रखे फोटो, वीडियो और पर्सनल डाटा चोरी हो सकते हैं। आपके फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैन हो सकते हैं और इससे आपकी परेशानी बहुत बढ़ सकती है। खुशी के पल या जीत को सेलिब्रेट करने के लिए लोग इस पोज में तस्वीरें खिंचवाते हैं. लेकिन, क्या आपको पता होना है कि यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. जी हां, यह आप के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकता है, आप की सेल्फी के जरिये आप का फिंगरप्रिंट कॉपी किया जा सकता है उससे आप की पर्सनल डाटा आसानी से चोरी किया जा सकता है।

जापान के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स के रिसर्च में यह बात सामने आई है। रिसर्च के अनुसार, दो उंगलियां दिखाकर विक्ट्री पोज वाली सेल्फी को ऑनलाइन पोस्ट करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

रिसर्च के मुताबिक हाई क्वालिटी वाले कैमरे से ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया साइट पर डालने से निजी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ रहा है। विक्ट्री पोज में डिजिटल कैमरे से लिए गए इन फोटो से आपके फिंगरप्रिंट को आसानी से कॉपी किया जा सकता है। आपके उंगलियों के निशान चोरी कर आपके फोन से पर्सनल डेटा चुराए जा सकते हैं।

इसलिए आप सावधान हो जाइये और अपने जानने वालों को भी सावधान कर दीजिये V यानी विक्‍ट्री पोज में सेल्फी लेना खतरों से खेलने जैसा है….