20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day 2018 : मंत्री ने किया योग, कहा- करें योग रहें निरोग

गांधी भवन परिसर में आयोजित चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

2 min read
Google source verification
hardoi

गांधी भवन में आयोजित योग दिवस पर पंतजली के योग गुरू हरिवंश सिंह ने मंत्री को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, अध्यक्ष नगर पालिका सुख सागर मिश्र, जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, ज्वाईंट मजिस्टेªट एकता सिंह, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उप निदेशक कृषि आशुतोष मिश्र, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया।

hardoi

इसके उपरान्त मंत्री ने गांधी भवन में औषधि उद्यान का फीता काट कर एवं हरीतकीःहर्राः औषधि का वृक्ष लगाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भी औषधि वृक्ष रोपित कियें।

hardoi

योग दिवस के अवसर पर मा0 मंत्री जी ने योग गुरूओं आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

hardoi

आज योग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, शहीद उद्यान में उप जिलाधिकारी सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा योगा वेलनेस सेण्टर में नगर मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वारा योग कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

hardoi

इसके साथ ही समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों, ब्लाकों पर खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आज योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त स्कूल कालेजों में भी योग दिवस का आयोजन किया गया।