
उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री JPS राठौर कल योगी सरकार के 6 साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सरकार के 6 साल को उन्होंने विकास, सुशासन और प्रगति का बताया।
सरकार की 6 साल की उपलब्धियां गिनाईं
जिले के विकास भवन में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि CM योगी के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है। आने वाले समय में प्रदेश, उत्तम प्रदेश के स्थान पर सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा।
प्रदेश सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन आदि का लाभ दिया जा रहा है। साढ़े पांच लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी गई है। उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना की जा रही है। इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्रदेश में कानून का राज
कुछ दिन पहले JPS राठौर ने कहा था कि प्रदेश में अब अपराधियों की गाड़ीयां पलटी जा सकती हैं। इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अपराधी को जब पुलिस पकड़ती है तो वह गाड़ी में काफी उछलकूद करता है। पुलिस की पकड़ के बाद भी वह कभी-कभी ऐसी हरकतें करता है, जिससे गाड़ी पलट जाती। अपराधी ऐसी हरकतें न करें और गिरफ्तारी के बाद चुपचाप चलें आएं। 2017 के बाद से कोई भी बड़ा अपराधी प्रदेश में नहीं आना चाहता है, अब प्रदेश में उद्यमी आना चाहते हैं। इससे साफ दिखता है कि प्रदेश में कानून का राज है। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के पात्रों को किट भी दिया।
ज्यूडिशरी एरर के लिए कोर्ट जाए
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर दिए गए ज्यूडिशरी एरर के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया। JPS राठौर ने कहा कि अगर राहुल गांधी के साथ ज्यूडिशरी एरर हुआ है तो कांग्रेस इसके लिए कोर्ट जाए। लेकिन राहुल गांधी के देश-विदेश में टंग एरर के लिए कौन जिम्मेदार है? सरकार ने सब कुछ कानून का पालन करते हुए किया है, इसमें कुछ गलत नहीं है। जो गलत करेगा उसे सजा भुगतना ही पड़ेगा।
अखिलेश राज के दौरान प्रदेश में चलती थी तालिबानी सरकार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान JPS राठौर अखिलेश यादव पर भी हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपहरण, ट्रांसफर, पोस्टिंग, नकल माफिया का उद्योग चलता था। सपा शासनकाल में दंगे हुए, माफिया, उपद्रवियों व आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने काम काम हुआ। ऐसा लगता था कि प्रदेश में सपा की नहीं तालिबानियों की सरकार चल रही है।
Published on:
26 Mar 2023 12:17 pm

बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
