20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, इस वजह से नाराज था प्रेमी

प्रेमी की बात नहीं मानने पर युवती की हत्या कर दी। युवक दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मार दी। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था।        

2 min read
Google source verification
premi.jpg

उमेश कुशवाहा ने अपनी प्रेमिका दीपमाला की हत्या कर दी

हरदोई जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रेमी और प्रेमिका पड़ोसी थे। प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने साथ ले जाना चाहता था।

प्रेमिका ने जब शहर जाने से मना कर दिया। इस बात से प्रेमी नाराज हो गया। फिर कुछ देर बाद प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद प्रेमी छत से कूदकर खेतों तरफ भाग गया।

खुद सामने आकर किया सरेंडर
आस-पास के लोगों ने पुलिस सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची, इसके बाद आरोपी खुद सामने आकर सरेंडर कर दिया। एसपी, एएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना बेहटा गोकुल थाना के कोडरा सरैया गांव का है। 20 साल के उमेश कुशवाहा का पड़ोस की दीपमाला की बीच प्रेम-प्रसंग था।

मृतक पंचायत सहायक पद पर नौकरी करती थी
पुलिस के अनुसार मृतक युवती और युवक में आपस में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। मृतक युवती गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात थी। वहीं आरोपी युवक बाहर रहकर नौकरी करता था। कुछ दिन पहले युवती ने युवक के कहने पर पंचायत सहायक के पद से इस्तीफा दे दिया था।

युवती को शहर ले जाने के लिए घर आया था युवक
युवक अपने साथ अपनी प्रेमिका को ले जाने के लिए गांव वापस आया था। मृतका ने प्रेमी के साथ जाने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई। बाद प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर छत पर पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है। युवक के पास से कारतूस भी मिले हैं।आगे की कार्रवाई की जाएगी।