22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में पड़ी फटकार तब हुए रेप के आरोपी पुलिसवाले गिरफ्तार, SI अब भी फरार

यूपी पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। रेप के मामले में लखनऊ हाईकोर्ट बेंच से फटकार के बाद पुलिस होश में आई।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Gopal Shukla

Nov 20, 2022

hardoi_police.jpg

मामला राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई जिले का है। यहां जहानीखेड़ा पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा संजय सिंह, सिपाही मनोज सिंह और प्रियांशु पर दो नाबालिक बच्चियों से बलात्कार का आरोप है। घटना 14 अप्रैल 2022 की बताई गई है। बलात्कार जैसे संगीन आरोप की शिकायत के बाद भी आरोपी आजाद घूमते रहे। इसकी शिकायत जिले के डीएम और एसपी से की गई थी।

शराब परोसने ने किया था मना
सुनवाई न होने पर पिड़ित बच्चियों की मां ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में बताया गया कि वादी का पति एक ढ़ाबा चलाता है। यहां उन आरोपी पुलिसकर्मियों का आना होता था। घटना वाले दिन तीनों आरोपी शराब परोसने के लिए ढाबा मालिक की बच्चियों को बुलाते हैं। इनकार करने पर बच्चियों को पीटने के बाद उन्हें ढाबे के पीछे उठाकर ले गए। जहां उनके साथ दरिंदगी की गई।

नहीं लगाया पॉक्सो एक्ट
कोर्ट में जानकारी दी गई कि न्यायालय के आदेश के बाद 21 अगस्त को घटना की एफआईआर दर्ज होती है लेकिन पॉक्सो एक्ट नहीं लगाया जाता। एफआईआर के बाद भी आरोपी खुलेआम घूमते रहे। 15 नवंबर को कोर्ट में एसपी और सीओ को फटकार लगाई जाती है। इसके बाद शुक्रवार को सुनवाई में बताया गया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी दरोगा फरार है।