हरदोई. जिलाधिकारी विवेक वाष्र्णेय ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के साथ विकास खण्ड हरपालपुर जाकर ग्राम हरपालपुर में कराये गये विकास कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से गांव में कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी हरपालपुर को निर्देश दिये कि गांव में जो भी कार्य कराये गये है उसकी सूची रविवार तक उपलब्ध करायी जाए, गांव में कराये गये कार्यों का सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया जायेगा।