29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदोई में बापू की याद में आज भी हर शाम होती है प्रार्थना!

शहर स्थित गांधी भवन में आज भी हर शाम रघुपति राघव राजा राम की गूंज सुनाई पड़ती है।

2 min read
Google source verification
gandhi bhawan

Gandhi Bhavan

हरदोई. शहर स्थित गांधी भवन में आज भी हर शाम रघुपति राघव राजा राम की गूंज सुनाई पड़ती है। महात्मा गांधी की याद में यहां हर शाम सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र होकर प्रार्थंना सभा का आयोजन करते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन (2 अक्टूबर) के अवसर पर शहर स्थित गांधी भवन का स्मरण और वहां उनके जन्मोत्सव की यादें पहले से ही जहन में आने लगती है। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर के नजदीक स्थित गांधी भवन का निर्माण 1970 में कराया गया था। इस शिलापट्ट पर गांधी भवन के बारे में लिखा है कि गांधी भवन का शिलान्यास 11 नवंबर 1970 को हुआ था । गांधी भवन में परिसर में एक तरफ जहां भारत माता की लगी हुई मूर्ति और फव्वारे देश की गौरव गाथा कहते हैं तो वहीं इसी परिसर में गांधी भवन के मुख्य द्वार पर बापू की लगी प्रतिमा उनका स्मरण कराती है। गांधी भवन
के बारे में कहा जाता है कि इस स्थल का निर्माण बापू की याद में कराया गया था। जैसा कि बताया जाता है कि सन् 1929 को महात्मा गांधी हरदोई आए थे और उन्होंने यहां एक विशाल जनसभा की थी। गांधी जी की जनसभा में विदेशी कपड़ों की होली जलाते हुए स्वदेशी कपड़ों की बिक्री की गई थी और उस बिक्री से प्राप्त धन को आजादी की लड़ाई के लिए दिया गया था। इसके साथ ही हरदोई जिले की महिलाओं ने आजादी की लड़ाई के लिए उसी जनसभा में अपने आभूषण भेंट किए थे । गांधी भवन स्थित बापू की प्रतिमा हर रोज यहां बापू की याद दिलाती है।

तत्कालीन डीएम एवं सीएम के सहयोग से शुरू हुई प्रार्थना !

वैसे तो गांधी भवन परिसर में हर रोज सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम हुआ करते हैं और कार्यक्रमों के दौरान बापू को याद करना व प्रार्थना होती रहती है मगर यहां नियमित रूप से 'वैष्णव जन तो तेरे कहिए पीर पराई जाने रे, रघुपति राघव राजा रामट, भजन प्रार्थना की नियमित रूप से शुरूआत कराने में तत्कालीन डीएम अवधेश सिंह राठौर एवं सिटी
मजिस्ट्रेट अशोक शुक्ला का विशेष योगदान रहा। जब तक यह अधिकारी हरदोई में रहे प्रार्थना के वक्त आते भी थे। हर शाम को ५ से ६ बजे के बीच यहां प्रार्थना होती है। गांधी भवन में प्रार्थना सभा कक्ष है जिसमें गांधी जी के जीवन से जुड़े तमाम चित्रों को संजोने के साथ ही हर शाम को यहां प्रार्थना होती है। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले प्रेम शुक्ला और और श्यामू इत्यादि बताते हैं कि प्रार्थना सभा में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेते हैं।

Story Loader