
उत्तर प्रदेश के हरदोई के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रास करते वक्त 5 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
आज यानी 6 फरवरी की सुबह बालामऊ रेलवे स्टेशन पर घने कोहरे और लोगों की लापरवाही की वजह से एक हादसा हो गया। दरअसल, कुछ यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे था। इसी बीच एक रन-थ्रू ट्रेन रेलवे लाइन से गुजरी, जिसकी चपेट में 5 यात्री आ गए। हादसे की चपेट में आए सभी यात्री लखीमपुर और सीतापुर जिले से ताल्लुक रखते थे।
घर में मचा कोहराम
इस हादसे में दो लखीमपुर जिले के औरंगाबाद की रोशनी और सीतापुर के खैराबाद की अनीता की मौत हो गई। वहीं, सीतापुर के प्रमोद कुमार, शकील अहमद और अली मून गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हादसे की खबर की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
Updated on:
06 Feb 2024 01:34 pm
Published on:
06 Feb 2024 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
