17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदोई

प्रवासी विदेशी पक्षी बने आकर्षण का केंद्र, डीएम ने कही ये बात…

प्रवासी विदेशी पक्षी बने आकर्षण का केंद्र, डीएम ने कही ये बात...

Google source verification

हरदोई

image

Ruchi Sharma

Feb 10, 2019

हरदोई. 10 फरवरी 2019 तक चलने वाले द्वितीय साण्डी पक्षी महोत्सव में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि सभी को जनपद की धरोहर को याद रखना चाहिए तथा समय-समय पर उससे सम्बन्धित उत्सवों का भी आयोजन किया जाये। उन्होने कहा कि पशु, पक्षी, पेड़, पौधें आदि प्रकृतिक अनमोल देन है और हर व्यक्ति को इनका संरक्षण करना चाहिए और वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए एक वृक्ष अवश्य लगायें तथा लोगों को वृक्षारोपण के प्रति भी करें।


डीएम पुलकित खरे ने उपस्थित जनसमूह एवं छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अपने माता-पिता एवं परिवार के साथ साण्डी पक्षी महोत्सव को देखने जरूर आये तथा लोगों को अवगत करायें कि साण्डी पक्षी झील में अनेक प्रकार के पक्षी आये है जो अत्यन्त मनमोहक है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट सतीश कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी बिलग्राम, आईएएस एकता सिंह सहित अन्य अधिकारी के साथ पक्षी बिहार का भ्रमण भी किया।