22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election Result Live : मिश्रिख में कांटे की टक्कर, भाजपा के अशोक रावत गठबंधन प्रत्याशी से आगे, तीसरे नंबर पर कांग्रेस

- 17वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना, आज आएगा चुनाव परिणाम- भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत पहले नंबर- दूसरे नंबर पर बसप की डॉ नीलू सत्यार्थी- तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी मंजरी राही

less than 1 minute read
Google source verification
Misrikh

मिश्रिख में कांटे की टक्कर, भाजपा के अशोक रावत गठबंधन प्रत्याशी से आगे, तीसरे नंबर पर कांग्रेस

सीतापुर. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर मतगणना जारी है। मिश्रिख लोकसभा सीट पर आये शुरुआती रुझान में भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत बढ़त बनाये हुए हैं। वह गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीलू सत्यार्थी से एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी मंजरी राही हैं। मिश्रिख में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पिछला चुनाव जीतीं अंजू बाला का टिकट काटकर वर्ष 2018 में बसपा से भाजपा में आये नेता अशोक रावत को टिकट दिया है। अशोक रावत को अब तक 100636 वोट मिले हैं, 89857 वोट पाकर गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीलू सत्यार्थी दूसरे नंबर हैं।

अशोक रावत दो बार मिश्रिख लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2004 और वर्ष 2009 में अशोक रावत मिश्रिख से बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे। पिछला चुनाव भी उन्होंने बसपा के टिकट पर ही लड़ा था, लेकिन वह भाजपा प्रत्याशी अंजू बाला से हार गए थे। अशोक रावत के चाचा व पूर्व मंत्री रामपाल वर्मा बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से, चचेरे भाई प्रभाष कुमार सांडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं।

विधानसभा सीटें
मिश्रिख में तीन जिलों की पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं- बालामऊ, संडीला, बिल्हौर, मिश्रिख और मल्लावां

प्रत्याशी
कांग्रेस- मंजरी राही
बसपा- नीलू सत्यार्थी
भाजपा- अशोक रावत

2014 लोकसभा चुनाव
भाजपा सांसद अंजू बाला जीती थीं
दूसरे नंबर पर बसपा के अशोक रावत रहे
तीसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत रहे
चौथे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश रहे

2014 लोकसभा चुनाव
भाजपा सांसद अंजू बाला जीती थीं
दूसरे नंबर पर बसपा के अशोक रावत रहे
तीसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत रहे
चौथे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश रहे