23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hardoi News: कुत्ते के बच्‍चे को बंदर अपने बच्चे की तरह रखता है ध्यान, जानें क्या है पूरा मामाला

Hardoi News: इंसान को डॉगी पालते हुए सभी ने सुना होगा। क्या आपने किसी बंदर को डॉगी को पालते हुए सुना है। यह सुनकर थोड़ा अजीब लगा, लेकिन बिल्कुल सही है। आज हम आपकों बंदर को कुत्ते के बच्चे को पालने की खबर बताएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
monky.jpg

हरदोई में एक बंदर को छोटे से पपी से इतना प्यार है कि वो उसको नहीं छोड़ता है। बंदर और कुत्ते के बच्चे के बीच का प्रेम हर किसी के जुबान पर है। बंदर कुत्ते के बच्चे को बहुत लाड-प्यार से पालता है।

बंदर और कुत्ते की बेमिसाल दोस्ती
कुत्ते और बंदर की दुश्मनी जगजाहिर ह। बंदर को देखते ही कुत्ते हमलावर हो जाते हैं। और भौंकने लगते हैं। लेकिन इस बंदर और कुत्ते के बच्चे का प्यार बिल्कुल अलग है। एक बंदर कुत्ते के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाल रहा है। बंदर कुत्ते के बच्चे को हर समय अपने साथ रखता है, उसे खिलाता-पिलाता है और उसका ख्याल रखता है। कुत्ते के बच्चे के प्रति बंदर के स्नेह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

बंदर हर समय पपी को रखता है साथ
बंदर को छोटे से पपी बिलकुल नहीं छोड़ता है। उसे हमेश अपने पास रखता है। अभिभावक की तरह अपनी गोद में लेकर खिलाने लगता है। पपी भी बड़े आराम से उसकी गोद में बैठकर उसके साथ छतों और दीवार पर घूमता टहलता रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते 15 दिनों से यह बंदर कुत्ते के बच्चे को अपने साथ रखता है। उसे बिल्कुल अपने बच्चे की तरह ही दुलारता है। इतना ही नहीं बंदर उसके लिए खाने का इंतजाम भी करता है। बंदर अपने मुंह में खाना भर लेता और फिर धीरे-धीरे उसको खिलाता रहता है। हर वक्त वह उसे अपने साथ सीने से चिपकाए घूमता रहता है।