
भाजपा युवा सांसद अंशुल वर्मा ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बताई ये वजह
हरदोई. भाजपा में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। हरदोई से बीजेपी के सांसद अंशुल वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि भाजपा से टिकट कटने के बाद अंशुल वर्मा बगावती तेवर में नजर आ रहे थे। उन्होंने चौकीदार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में तैनात चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा है।
भाजपा ने इनको बनाया प्रत्याशी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कई सांसदों के टिकट काट दिए हैं। इसमें हरदोई के युवा सांसद अंशुल वर्मा का भी नाम था। अंशुल वर्मा ने सियासत में एक युवा नेता के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। भारतीय जनता पार्टी ने अंशुल का टिकट काट पूर्व सांसद जय प्रकाश को प्रत्याशी बनाया है। अंशुल वर्मा का टिकट कटने पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पार्टी ने बड़ा सोच विचार कर मंथन करने के बाद टिकट का निर्णय लिया होगा, मैं उसका स्वागत करता हूं। पार्टी के पास 6 में से 4 दलित सांसदों का टिकट काटा जो आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कटने का कारण मेरा अनुसूचित जाति (दलित) का होना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन सांसदों के टिकट काटे हैं, उनमें से छह दलित हैं, क्या यही सबसे ज्यादा नकारा थे। उन्होंने पार्टी पर कोई आरोप नहीं लगाया और कहा कि टिकट काटने के निर्णय काफी सोच विचार कर ही लिया गया होगा। उसका वह स्वागत करते हैं लेकिन पार्टी ने जो इमारत खड़ी की है कहीं न कहीं उसमें पीला ईंट लग गई है। सांसद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को चौकीदार बता चुके हैं तो वह भी चौकीदार हैं। अब सदन में नहीं लेकिन जिले में डंडा लेकर विकास को लेकर चौकीदारी करूंगा। विकास में कोई समझौता नहीं होगा और उसके लिए उनका डंडा तैयार है।
Updated on:
27 Mar 2019 01:02 pm
Published on:
27 Mar 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
