23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के सपा में आने के ऑफर पर नरेश अग्रवाल ने दिया जवाब, कही सीधी बात

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा से भाजपा (BJP) में गए वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) को पार्टी में वापस आने का ऑफर दिया है

less than 1 minute read
Google source verification
naresh agarwal

naresh agarwal

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा से भाजपा (BJP) में गए वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) को पार्टी में वापस आने का ऑफर दिया है। हरदोई पहुंचे अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा था कि यदि वह कह दें कि उनका भाजपा में अपमान हो रहा है, तो हम उन्हें सपा में ले लेंगे। उनका स्वागत है। अखिलेश के इस बयान पर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि है कि कोई क्या कहता है, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं भाजपा में हूं और आगे भी रहूंगा।

2018 में भाजपा में हुए थे शामिल-

नरेश अग्रवाल के चुनाव से पहले करवट लेने की चर्चा जोरो पर है। वे 2018 में भाजपा में शामिल हुए थे। दरअसल राज्यसभा में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि सपा दोबारो उन्हें राज्यसभा भेजेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वे भाजपा में शामिल हो गए। सपा ने जया बच्चन को तरजीह दी थी। लेकिन भाजपा में भी उनके मन मुताबित पद नहीं मिला। ऐसे में अखिलेश के ऑफर के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं।

ये भी पढ़ें- नरेश अग्रवाल पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- बस इतना कह दें, तो वापस ले लेंगे उन्हें सपा में

नरेश ऐसे नेताओं में शुमार हैं, जो प्रदेश के सभी दलों में रह चुके हैं। उन्हें सूबे का सबसे अच्छा राजनीति का मिज़ाज भाँप लेने वाला 'मौसम विज्ञानी' भी माना जाता है।