19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल की अखिलेेश यादव को नसीहत, कहा चुनाव से पहले विलय कर दे तो अच्छा होगा

समाजवादी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने शनिवार को सपा-बसपा गठबंधन पर हमला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
naresh agarwal

naresh agarwal

हरदोई. समाजवादी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने शनिवार को सपा-बसपा गठबंधन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार घोषित करे, अगर नहीं करते हैं, तो विपक्ष की नीयत साफ नहीं। नरेश अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो पर भी हमला किया व उन्हें पार्टी के विलय करने की नसीहत तक डे डाली।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने पर कही यह बात

चुनाव से पहले विलय कर दे तो अच्छा होगा-

नरेश अग्रवाल ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है। यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन अवसरवादिता का गठबंधन है। जिन लोहिया के विचारों पर समाजवादी पार्टी चलती थी और मुलायम की नीतियों पर आगे बढ़ी थी वही सपा राजनीति में बसपा के आगे नतमस्तक हो गयी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बसपा मुखिया सपा के प्रवक्ता की तरह बयान दे रही हैं, उससे तो अच्छा यह है कि अखिलेश सपा का विलय बसपा में कर दें। चुनाव से पहले सपा बसपा में विलय कर दे तो अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी की यूपी के सभी मंत्रियों को दी चेतावनी, कहा अपने परिवार वालों को न बनाएं यह

मायावती पर लगाया टिकट बेचने का आरोप-

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सपा बसपा गठबंधन में पीएम का प्रत्याशी क्यों नहीं घोषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 में भी सीएम का उम्मीदवार कौन होगा यह भी दोनों दल बताएं। वहीं मायावती पर हमला करते हुए कहा कि बसपा 5 करोड़ लेकर टिकट बेंच रही। अगर ऐसे दल सत्ता में आये तो देश का भविष्य क्या होगा।