31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में बनेंगी नई तहसीलें, सरकार ने शुरू किया काम

यूपी के हरदोई में दो नई तहसील के सृजन संबन्धी प्रस्ताव पर करीब 1 साल बाद हलचल बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
hardoi

जिले में बनेंगी नई तहसीलें, प्रशासन ने शुरू किया काम

हरदोई. यूपी के हरदोई में दो नई तहसील के सृजन संबन्धी प्रस्ताव पर करीब 1 साल बाद हलचल बढ़ गई है। इस हलचल का कारण शासन की ओर से अन्य जिलों सहित हरदोई जिले से भी मांगी गई सूचनाओं संबंधी पत्र है जिसमे इस ओर शासन ने सूचनाएं मांगी हैं। आपको बता दें की 6 अगस्त 2017 को डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा हरदोई दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने अफसरों के साथ मीटिंग करने के साथ ही प्रेस कांफ्रेंस भी की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तत्कालीन डीएम शुभ्रा सक्सेना ने 41 लाख से अधिक आबादी वाले हरदोई जनपद में दो नई तहसील सृजित किए जाने की आवश्यकता बताते हुए डिप्टी सीएम को इस ओर जानकारी दी थी। जिस पर डिप्टी सीएम ने 2 नई तहसील सृजन संबन्धी प्रस्ताव भेजने के निर्देश तत्कालीन डीएम शुभ्रा सक्सेना को दिए थे। जिसके बाद प्रस्ताव शासन को भेजा था।

पत्रिका न्यूज़ को भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने सर्वे कराकर पिहानी विकासखंड में नई तहसील बनाने का प्रस्ताव बनाया था और मल्लावां में भी नई तहसील का प्रस्ताव था। भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कुछ समय पहले जिला अधिकारी पुलकित खरे से भी बात की थी और इस ओर शासन को भी पत्र भेजा था जिस क्रम में कार्रवाई शुरू होने की जानकारी मिली है। भाजपा विधायक ने बताया कि शासन की ओर से जिला प्रशासन को पत्र भेजकर जानकारी मांगी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई शासन को भेजे गए 2 नई तहसीलों के सृजन के प्रस्ताव पर शासन जल्द ही कार्रवाई कर तहसीलें बनाने का कार्य होगा। जिससे लोगों को काफी सुविधा आसानी होगी।

हरदोई जिले में जिला मुख्यालय पर सदर तहसील, संडीला, बिलग्राम, सवायजपुर और शाहाबाद सहित कुल 5 तहसीलें हैं। दो नई तहसीलों के बनने से लाभ मिलेगा और लोगों को लंबी दौड़ नहीं लगानी होगी। कमोबेश लोगों की पहुंच आसानी से तहसीलों तक हो सकेगी। भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जिला प्रशासन और भाजपा विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई हैं जल्दी ही नई तहसीले बनेगी और काफी सुविधा हो जाएगी।

Story Loader