हरदोई. चीनी मिल से घर वापस लौट रहे किसान की रास्ते में गन्ने से लादे ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को हिरासत में ले लिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।
मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के लोनी मिल मोड़ के पास का है। मंझिला थाना क्षेत्र के गांव जमुरा निवासी जमालुद्दीन (40 वर्ष) को एक गन्ने से लदे ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक लोनी स्थित चीनी मिल से बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच हादसा हो गया। मौत की सूचना के बाद सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।