15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदोई

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अनुदान पर सिस्टम का ग्रहण , किसानों की बढ़ी मुश्किलें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अनुदान पर सिस्टम का ग्रहण , किसानों की बढ़ी मुश्किलें !

Google source verification

हरदोई

image

Ruchi Sharma

Feb 15, 2019


हरदोई. बजट में मोदी सरकार ने प्रावधान किया था कि दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले किसानों को छह हजार रुपए सालाना की मदद दी जाएगी। इस योजना का लाभ किसानों को देंने को उनका बैंक खाता आधार कार्ड आदि खतौनी से लिंक होगा। इसके लिए फार्म भरने डाटा फीडिंग चल रही है । कार्य चल रहा है ताकि जल्द से जल्द किसानों के खाते में ये रकम आनी शुरू हो सके। सरकार ने किसानों को छह हजार रुपए वार्षिक देने का वादा किया है। अब सरकार इसे पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है मगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लेकर अनुदान पाने को किसान परेशान नजर आ रहे हैं।

 

लेखपाल फार्म भरवाने को लेकर किसानों से मांग रहे अपडेट खतौनी और वो भी तहसील से निर्गत मांंग रहे है । लेखपालों द्वारा ऑनलाइन इंटरनेट से जनसेवा केंद्रों से मिलने वाले खतौनी के प्रिंटआउट को ना मानने जानेे से और सिर्फ तहसील संगत खतौनी ही मानेगी जाने से तहसीलों मेंं किसानों को लंबी लाइने लगा कर परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है साथ ही खतौनी प्राप्त करने के लिए सरकारी शुल्क भी अदा करना पड़ रहा है। वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश देते हुए एडीएम संजय सिंह से पूरा विवरण तलब किया है।