22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में गंदा काम करती थीं ये महिलायें, खुला राज तो पुलिस ने भेज दिया जेल

हरदोई पुलिस ने शातिर महिलाओं के ऐसे अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है...

2 min read
Google source verification
tappebaj women

हरदोई. पुलिस ने शातिर महिलाओं के ऐसे अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बिन बुलाये शादी समारोहों में शामिल होती थीं और फिर वहां गंदा काम कर फरार हो जाती थीं। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। पुलिस के हत्थे चढ़ी तीन महिलायें शाहजहांपुर, सीतापुर और लखीमपुर जिलों की रहने वाली हैं। पुलिस ने इनका डॉक्टरी परीक्षण का जेल भेज दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आईं महिलाओं का काम बिना बुलाये ही शादी समारोह में शामिल होना था। यहां वे अच्छे कपड़े पहनकर आती थीं और फिर धीरे से महिलाओं व पुरुषों से टप्पेबाजी कर फरार हो जाती थीं। लेकिन आखिरकार इनका भांडा फूट ही गया और पुलिस ने पकड़कर इनको जेल भेज दिया।

हरदोई जिले के कोतवाली सिटी इलाके के बाबा मंदिर के एक समारोह में इन टप्पेबाज महिलाओं ने एक महिला की चेन तोड़ ली। वह भागने की फिराक में थी, तभी उन्हें एक महिला को पहचान लिया और उसे पकड़ लिया। मौजूद लोगों ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।

आरोपी महिला बोली- पुलिस ने गलत पकड़ा
पकड़ी गई महिला सुनीता का कहना है कि पुलिस ने उसको गलत पकड़ा है। वो तो ब्राह्मणों को खाना खिलाने आई थी। पुलिस ने पहचान करने के बहाने उसे व अन्य दो महिलाओं बुलवा लिया और फिर सभी को बंद कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी निधि सोनकर ने इन टप्पेबाज महिलाओं के अंतर्जनपदीय गैंग में शामिल होने की जानकारी दी और इनकी टप्पेबाजी की घटनाओं के करने की कार्यशैली के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि महिलाएं बढ़िया कपड़े पहनकर इन समारोहों में शामिल हो जाती थीं और चैन तोड़ने या अन्य लूट व ठगी की घटनाओं को अंजाम देकर ये फरार हो जाती थीं। काफी दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।