18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीडर फुंकने से 25 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

मन्नापुरवा विद्युत केंद्र का लालपालपुर देहात फीडर करीब एक माह से फुंका पड़ा है। जिसके कारण क्षेत्र के लगभग 25 गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Aug 20, 2016

kesco electricity supply

kesco electricity supply

पचकोहरा. मन्नापुरवा विद्युत केंद्र का लालपालपुर देहात फीडर करीब एक माह से फुंका पड़ा है। जिसके कारण क्षेत्र के लगभग 25 गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। कनेक्शन धारकों में प्रमुख रूप से नरेश पाल, उमेश कुमार, रोहित मिश्र, समर बहादुर आदि ने बताया कि मन्नापुरवा विद्युत केंद्र का लालपालपुर देहात फीडर एक माह से फुंका पड़ा है।

जिसके कारण क्षेत्र के लगभग 25 गांवों में जिनमें प्रमुख रूप से लालपालपुर, शंकरपुर, महेशपुर, मेहुआ, बधियां, मढिया आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। कनेक्शन धारकों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति को लेकर केंद्र पर कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की, लेकिन विद्युत आपूर्ति अभी तक ठीक नहीं करवाई जा सकी।

जिसके कारण कनेक्शन धारकों में रोष व्याप्त है। केंद्र के अवर अभियंता राजाराम ने बताया कि कुछ दिनों के लिए लालपालपुर फीडर को टाउन फीडर से जोड़ कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जल्द ही फीडर को ठीक करवा कर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें

image