16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: हरदोई में उर्दू शिक्षक बना सरदार खान, छात्राओं से पूछता है- पिया का मतलब , फिर कहता है इतनी बड़ी हो गई हो…

UP News: केजीबीवी टोडरपुर छात्राओं ने स्कूल में तैनात उर्दू शिक्षक मुजीब खां अश्लील हरकतें करने और मजहब की शिक्षा लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था।

2 min read
Google source verification
 sardar-khan-became-urdu-teacher-in-hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शिक्षक को छात्राओं से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। शिक्षक केजीबीवी टोडरपुर में संविदा पर उर्दू पढ़ाता था। छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में पहले तो BSA ने उसकी सेवाएं समाप्त कर दी। अब पुलिस उसके तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

बैड टच करता था मुजीब
केजीबीवी टोडरपुर विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल में तैनात उर्दू शिक्षक मुजीब खां पर 15 मार्च को अश्लील हरकतें करने और मजहब की शिक्षा लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। छात्राओं ने आरोप लगाया था कि आरोपी उनके साथ बैड टच भी करता था।

पिया का मतलब पूछते था शिक्षक
मार्च में कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उर्दू शिक्षक मोहब्बत और पिया का अर्थ पूछते हैं। अगर छात्राएं नहीं बताती हैं तो वो कहते हैं कि इतनी बड़ी हो गई हो, मोहब्बत या पिया का अर्थ नहीं जानती हो। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद सिंह ने एसडीएम संडीला दिव्या मिश्रा के नेतृत्व में तीन दिवसीय कमेटी गठित की थी।

BSA ने किया सेवा समाप्त
छात्राओं की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिस टीम को गठित किया था, उस टीम ने मौके पर जांच की थी। जिसमें शिक्षक को दोषी पाया था। शिक्षक के दोषी मिलने पर डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर बीएसए डा. विनीता ने शिक्षक के सेवा समाप्त कर खंड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। बीएसए के निर्देश पर बीईओ प्रभाष कुमार ने बेहटा गोकुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: UP News: CM योगी का अधिकारियों को आदेश- जनता के काम में लापरवाही की तो नपेंगे अफसर, पद के साथ जाएगा जिला

अब किसी स्कूल में नहीं पढ़ा पाएगा मुजीब
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक के लिए सरकारी विभाग में सेवा करने का मौका चला गया है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अविनाश पांडेय ने बताया कि शिक्षक के संबंध में लिखा गया है कि उसको दूसरे स्थान पर तैनाती न दी जाए। शिक्षक पर पूर्व के विद्यालय में भी बच्चों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था। उसी से उसे हटाया गया था। थाना प्रभारी बेहटा गोकुल रंध्र सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है।