
स्कूली बच्चों ने दिया हरित ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा का संदेश
हरदोई. ऊर्जा संरक्षण और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में परमाणु ऊर्जा की भूमिका को लेकर चलाये जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ, दून पब्लिक स्कूल विकास नगर /हरदोई स्थित जे एचएस माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से दिया। बिजली बचाओ, परमाणु ऊर्जा को अपनाओ, हरित ऊर्जा स्वच्छऊर्जा का संदेश।
परमाणु ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ‘‘भारत सरकार उपक्रम’’ द्वारा हरियाण, राजस्थान, उत्तर प्रदेश औरमध्यप्रदेश समेत राज्यों में चलाया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेवी संस्था (साथी ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी) द्वारा निःशुल्क सहयोग किया जा रहा है।
जिस प्रकार हमारे जीवन के लिए हवा, पानी और खाना जरूरी है। ठीक इसी प्रकार बिजली भी हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोग है। इसे बचाने की जरूरत है। वर्तमान में बिनाबिजली के जीवन की कल्पना करना मुश्किल हैं। यह हमारी और देश की तरक्की का आधार है।
कार्यक्रम संचालक संदीप पाल ने कहा कि फ्रांस, रूस, चाईना, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका समेत विश्व के कई अन्य देशों ने परमाणु ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल कर खूब तरक्की कीहै। जो की अपने आप में एक उदाहरण है।
स्कूली बच्चों द्वारा दिए गए स्लोगन
परमाणु ऊर्जा स्वच्छ ऊर्जा।
हरित ऊर्जा स्वच्छ ऊर्जा ।
देश की ऊर्जा परमाणु ऊर्जा।
परमाणु ऊर्जा देश की तरक्की।
परमाणु ऊर्जा विकास का द्वार।
स्वच्छ ऊर्जा, स्वच्छ भारत।
Published on:
30 Aug 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
