18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में निवेश के लिए निवेश मित्र को लेकर आई बड़ी खबर, इस तरह से मिलेगा रोजगार

निवेश मित्र के माध्यम से 20 विभागों की 118 सेवायें, सिंगल विंडो की तर्ज पर कार्य.

2 min read
Google source verification
hardoi news

hardoi news

हरदोई. प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक वातावरण को सुगम, सुद्वढ़ एवं अनुकूल बनाये जाने के उद्वेश्य से उद्यमियों को सिंगल विण्डों पोर्टल-निवेश मित्र व्यवस्था को लेकर कार्यशाला का विकास भवन में आयोजन हुआ । आयोजन के दौरान बताया गया कि निवेश मित्र व्यवस्था के बारे में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने बताया कि सिंगल विण्डों पोर्टल निवेश मित्र व्यवस्था के अन्तर्गत सभी व्यापारी, उद्यमी एवं विभाग अपनी किसी भी समस्या या नये उद्योग के लिए आवेदन घर बैठे निवेश मित्र के तहत कर सकते है। निवेश मित्र पोर्टल के प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में मिश्रा ने उपायुकत उद्योग संजय कुमार से कहा निवेश मित्र पोर्टल की आमजन तक जानकारी पहुचांने के लिए नगर के साथ ही तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों पर बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगवाये ताकि हर छोटे-बड़े उद्यमियों, व्यापारियों एवं अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल के सम्बन्ध में जागरूक हों।

DDO ने कहा सिंगल विण्डों पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से अगर चार विभागों से एनओसी प्राप्त करना है तो वह सिर्फ निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से एक बार में करने एवं आनलाइन शुल्क जमा करने पर आपको निर्धारित समय पर एनओसी प्राप्त हो जायेगी । निदेशक आईटी उद्योग केन्द्र लखनऊ मोहम्मद अली अब्बास बताया कि निवेश मित्र पर आवेदन करते एवं शुल्क जमा करते समय या एनओसी सम्बन्धी पोर्टल पर त्रुटि होने पर पोर्टल पर ही समस्या निवारण-फीड बैक में जाकर सुधार कर सकते है और निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से 20 विभागों की 118 सेवायें दी जा रही है। सिंगल विण्डों पोर्टल निवेश मित्र पर आवेदन करने, एनओसी प्राप्त करने तथा अन्य जानकारियों को पोर्टल पर भरने के सम्बन्ध में सलाहकार विनय मौर्या ने विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। स्क्रीन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से सम् प्रशिक्षण में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, विद्युत, वन अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित उद्यमी, व्यापारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।