24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teacher Recruitment Fraud : हरदोई में अब तक 124 शिक्षक बर्खास्त, कई और की जा सकती है सरकारी नौकरी

Teacher Recruitment Fraud in Hardoi UP- हरदोई के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंतराव ने कहा कि कई और टीचर्स की जांच चल रही है, दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher Recruitment Fraud in Hardoi UP latest update

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
हरदोई. शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा में लगातार कार्रवाई हो रही है। बीते दिनों तीन टीचर्स को बर्खास्त किया गया है। इनमें अब भरावन विकास खंड दखिलौल की मुन्नी रानी, बिलग्राम विकास खंड के सांपखेड़ा की अंकिता वर्मा और सांडी के उच्च प्राथमिक विद्यालय के धर्मेंद्र कुमार को बर्खास्त किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जिले में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब तक हरदोई में 124 शिक्षक-शिक्षिकाएं बर्खास्त हो चुकी हैं। कई और टीचर्स की जांच चल रही है। दोषी पाये जाने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंतराव ने शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा से सम्बंधित जानकारी दी।

वर्ष 2011 में यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती हुई थी। जांच में सामने आया कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने फर्जी टीईटी अंकों के आधार पर नौकरी हासिल की। जांच में फर्जी पाये गये 32 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया, 2014 में 66 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वर्ष 2015 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान, गणित भर्ती में भी 15 फर्जी मिले थे। आगरा विश्वविद्यालय में वर्ष 2004-05 के बीएड करने वालों की आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को फर्जी पाया गया। इसके बाद दोनों को बर्खास्त किया गया।

यह भी पढ़ें : 69 हजार शिक्षक भर्ती: लखनऊ में नाराज अभ्यर्थियों ने घेरा आवास, मंत्री बोले- भर्ती में नहीं हुआ कोई आरक्षण घोटाला