हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पिहानी कोतवाली क्षेत्र के टंडौना गांव में रविवार सुबह एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से पूरे गांव में शोक छा गया। एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई, और इस सदमे को बर्दाश्त न कर पाने से उसके कैंसर पीड़ित पिता ने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 6 बजे, 25 वर्षीय शोभित सिंह अपने खेत पर स्थित कुएं की मुंडेर पर लेटे हुए थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह कुएं में गिर गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
बेटे की मौत की खबर जैसे ही शोभित के पिता यदूवीर सिंह को मिली, जो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और गंभीर स्थिति में थे, वे इस सदमे को सह नहीं पाए और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पिहानी कोतवाल विद्यासागर पाल फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
परिजनों और गांव वालों के कहने पर, पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया। पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। एक ही परिवार में दो मौतों से पूरा गांव गमगीन हो गया। पिता-पुत्र की अर्थी एक साथ उठी, और गांव के बाहर स्थित खेत में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।
Published on:
22 Jun 2025 04:20 pm