
इस हादसे में करीब 70 से ज्यादा मजदूरों दबकर गंभीर घायल हो गए। इन मजदूरों को घायल अवस्था में निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य खत्म हो गया है और सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया है।

दरअसल हरदोई जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक जेके पब्लिक स्कूल है। यहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। सोमवार की देर शाम काम चल ही रहा था तभी अचानक निर्माणाधीन स्लैब भरभरा कर ढह गई।

इस हादसे में कई मजदूर लहूलुहान हो गए।

जानकारी के मुताबिक यहां पर तकरीबन 70 मजदूर काम कर कर रहे थे, लेकिन हादसे के वक्त कितने मजदूर थे यह जानकारी नहीं लग सकी।

निर्माणधीन भवन की बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही सीओ सिटी विजय सिंह राणा, कोतवाल संजय मौर्य भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचकर जेसीबी आदि से मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कराया और सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।