
पौने दो सौ साल पुराना है यह शिवालय, सावन में होता है चमत्कार, पूरी होती है हर मनोकामना
हरदोई. शहर से करीब 7 किमी दूर लखनऊ-हरदोई हाइवे पर स्थित नया गांव में रोड के किनारे एक प्राचीन शिव मंदिर है। यहां के लोग बताते है कि मंदिर करीब पौने दो सौ साल पुराना है और कुछ समय पूर्व यहां मंदिर का 173 वां स्थापना दिवस मनाया गया। यहां के लोगों की मानें तो नरवदेश्वर नाथ मंदिर के रूप में प्रसिद्ध यह शिवालय मान्यताओं एवं आस्था के रूप में विख्यात है। यहा सावन माह भर लोगोंं का जमावड़ा रहता है। दूर दूर से लोग यहां आकर शिव की पूजा अर्चना कर मनौती मानते हैं और लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है। यहां सावन माह भर रूद्राभिषेक करने के लिए लोग आते हैं।
अंग्रेजों के जमाने में हुआ था निर्माण
मन्दिर परिसर में सन 1846में स्थापना होने का लगा है शिलापट जिससे पता चलता है कि यह शिवालय करीब पौने दो सौ वर्ष पुराना है। लोगों का कहना है कि इससे पता चलता है कि इस शिव मंदिर की स्थापना अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुई थी और तब से अब तक मन्दिर के प्रति आस्था और मान्यता दूर दराज इलाको तक है। मंदिर की स्थापना को लेकर यहां सन 1846 में स्थापना के उल्लेख का शिलापट लगा हुआ है। वैसे तो मंदिर की देखरेख के लिए समिति भी है और पुजारी भी रहते हैं मगर ज्यादातर शिव भक्त यहां पूजन सामग्री आदि लेकर आते हैं और शिव की पूजा अर्चना करते हैं। स्थानीय लोग यहां की मान्यता एवं मनोकामनाएं पूरी होने के कई किस्से सुनाते हैं। बताते हैं कि जिसकी मनोकामना पूरी होती है वह मंदिर के रख रखाव के लिए दान देता है। प्राचीन मंदिर होने के बाद भी प्रशासन स्तर से यहां पर मंदिर के रख रखाव और सुृंदरीकरण की पहल नहीं की गई है। आस्थावानों का यहां लगने वाला जमावडा सावन माह में रहता है।
शहर से लेकर गांवों तक मंदिरों में जुटे भक्त
इस वर्ष के सावन माह के अंतिम सोमवार को शहर से लेकर गांवों तक में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। खास तौर से जिले के प्राचीन शिवालयों में मेले जैसा माहौल रहा। शहर में खास तौर से नुमाइश चौराहा स्थित शिव भोले मंदिर, सांडी रोड स्थित बाबा मन कामेश्वर नाथ मंदिर, बंशीनगर स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर, स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर, बडा चौराहा, छोटा चौराहा स्थित शिवालयों आदि सहित आन्नद सिनेमा के निकट स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों ने दूध इत्यादि से भोलेनाथ का अभिषेक किया तथा जमकर जयकारे लगाए। नरवदेश्वर नाथ शिवालय में आज खासी भीड़ रही । उधर , सकाहा स्थित भोलेनाथ के धाम के साथ बिलग्राम में बाबा मंशानाथ, मल्लावां स्थित सुनासीनाथ मंदिर पर भक्तों की खासी भीड़ रही। लोगों ने पुष्प, दूध, घी, वेलपत्र, भांग, धतूरा तथा मौसमी फल आदि पूजन सामग्री के साथ के भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भक्तों को पूजन सामग्री के इधर उधर न भटकना पड़े इसके लिए मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री विक्रेताइओं ने स्टाल लगा रखे थे हांलाकि ज्यादातर भक्त पूजन सामग्री आदि घर से अपने साथ लेकर आए थे और जो लोग फूल आदि नहीं ला पाए थे उन्होंने स्टालों से खरीददारी करने के बाद पूजन किया।
Published on:
20 Aug 2018 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
