25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : हरदोई में हाईस्कूल का अंग्रेजी का पर्चा आउट, लाखों रुपए में हुआ सौदा

जांच कराई तो मालूम हुआ कि जानबूझकर गलत बंडल खोला गया था। मकसद था शुक्रवार की सुबह हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा का परचा आउट करना।

2 min read
Google source verification

हरदोई

image

Alok Pandey

Feb 09, 2018

UP Board, HIgh school, English paper, paper leak, hardoi  News, news in hindi

हरदोई. कठिन विषयों की परीक्षा शुरू होते ही नकल सिंडिकेट हावी होने लगा है। ताजा मामले में गुरुवार को हरदोई में इंटरमीडियट के बजाय हाईस्कूल का पर्चा खोल दिया गया। इस मामले को परीक्षा केंद्र ने दबाए रखना चाहा, लेकिन मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी ने जांच कराई तो मालूम हुआ कि जानबूझकर गलत बंडल खोला गया था। मकसद था शुक्रवार की सुबह हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा का परचा आउट करना। आनन-फानन में डीएम ने अंग्रेजी विषय के नए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए, इसके बाद शुक्रवार की सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई।


माफियाओं ने किया परचा आउट कराने का सौदा

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल के लिए प्रदेश सरकार के तगड़े इंतजाम के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार नकल माफिया पर्चा आउट कराने में जुटे हैं। जिलाधिकारी की जांच में प्रथम दृष्टया मालूम हुआ है कि मल्लावां के खैरउद्दीनपुर इलाके में चंद्रा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टॉफ से नकल माफियाओं ने साठगांठ करने के बाद हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय का परचा आउट कराने का सौदा किया था। इसी के चलते गुरुवार की शाम इंटरमीडियट के हिंदी प्रश्नपत्र के बजाय शुक्रवार को होने वाली हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा के प्रश्नपत्र के बंडल को खोल दिया गया।


डीएम के आदेश पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गल बंडल खुलने की जानकारी होने के बावजूद केंद्र व्यवस्थापक ने मामला दबाना चाहा। इंटरमीडियट की परीक्षा खत्म होने के बाद भी जिला प्रशासन अथवा जिला स्कूल निरीक्षक को खबर नहीं हुई। इसी दौरान वाट्सएप पर वायरल संदेश के जरिए डीएम तक जानकारी पहुंची तो उन्होंने डीआईओएस के जरिए स्कूल से सवाल-जवाब किया। इसके बाद गलत बंडल खुलने और परचा आउट होने की खबर सामने आई। डीएम ने इस मामले में प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार के साथ ही विद्यालय की शिक्षिका पूर्णिमा पाण्डेय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-इस्लामपुर जगाई की सहायक अध्यापिका रचना कनौजिया व उच्च प्राथमिक विद्यालय-अकबरपुर की सहायक अध्यापिका शमा परवीन के खिलाफ मल्लावां कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि इसके पहले एक सेंटर से प्रश्नपत्र का बंडल गायब होने के मामले में प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक का शासन से स्थानांतरण कर दिया गया था।

आनन-फानन में भेजे गए नए प्रश्न-पत्र

परचा आउट होने की जानकारी के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में मल्लावां इलाके के परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल अंग्रेजी परीक्षा के नए प्रश्न-पत्र मुहैया कराए। इसके बाद शुक्रवार की सुबह इलाके के समस्त परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस मामले में हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि प्रश्नपत्र का बंडल खुलने की पुष्टि होने के बाद संबंधित इलाके के 85 परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र रात में ही बदल दिए गए। शुक्रवार की सुबह विधिवत परीक्षा हुई।