24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hardoi : पत्नी पर फेंकी गर्म दाल तो गुस्साई महिला ने कर दी पति की हत्या

हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र का मामला, आरोपित पत्नी पुलिस हिरासत में

2 min read
Google source verification
wife killed when husband threw pulses on him in hardoi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
हरदोई. रिश्ते किस कदर कमजोर हो रहे हैं, यूपी के हरदोई जिले में इसकी बानगी दिखी है। यहां पति द्वारा गरम दाल फेंके जाने से नाराज एक महिला ने पहले चूल्हा फूंकने वाली फुंकनी से उस पर हमला किया और फिर पास में ही पड़ी ईंट मारकर हत्या कर दी। और यह सब बच्चों के सामने हुआ। मृतक के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री भी हैं। खबर सुनकर हर कोई हैरान है। पुलिस ने आरोपित पत्नी को हिरासत में ले लिया है। बच्चों ने बताया कि दाल को लेकर मम्मी पापा में लड़ाई हो गई थी। पापा ने मम्मी पर दाल फेंक दी थी, जिसके बाद मम्मी ने पास रखी ईंट पापा को मारी थी।

मामला हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा सरसंड का है। पप्पू (35) गांव में रहकर खेती करता था। शुक्रवार की रात वह घर में बैठ खाना खा रहा था। खाने वक्त उसने अपनी पत्नी निर्मला से दाल मांगी। निर्मला ने उसे दाल दी, जो थोड़ी देर पहले ही पकी थी। दाल गर्म होने के कारण पप्पू की जीभ जल गई। इससे नाराज होकर उसने कटोरी सहित दाल निर्मला पर फेंक दी। निर्मला भी जल गई। गुस्से में उसने आव देखा न ताव फुंकनी से उस पर हमला कर दिया और फिर पास ही पड़ी ईंट उठाई और पप्पू के सिर पर दे मारी।

यह भी पढ़ें : दोस्त के साथ गये था प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट करने, सोचा भी न था कि ऐसा होगा

अस्पताल ले जाते समय मौत
ईंट लगते ही पप्पू के सिर से खून का फव्वारा निकल पड़ा और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। निर्मला को भी कुछ सूझ नहीं रहा था। उसे गुस्से में ईंट मार तो दी थी, लेकिन ऐसा होगा उसने सोचा नहीं था। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले पप्पू के पिता बेचेलाल मौके पर पहुंच गये। बेटे को तड़पता देख, उन्होंने गांववालों को घटना की जानकारी दी। निर्मला उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही पप्पू की मौत हो गई।

आरोपित पत्नी हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही बघौली पुलिस मौके पर पहुंची और निर्मला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक के पिता बेचेलाल की तहरीर पुलिस ने पत्नी निर्मला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के बच्चों के बयान लिए हैं। दोनों के बीच खाने को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। एक बार तो पुलिस भी बुलानी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी व उसके दोस्त को गांववालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा