रिवॉल्वर तानने की घटना उस समय घटी जब सीएनजी भरवाने के दौरान कर्मचारियों ने सुरक्षा मानकों के तहत कार में सवार लोगों से बाहर निकलने का अनुरोध किया। इस पर गाड़ी में मौजूद युवती भड़क गई और विवाद के दौरान उसने कर्मचारी के सीने पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
घटना शाहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी एहसान खान की बेटी अरीबा से जुड़ी है, जो अपने परिवार के साथ सीएनजी भरवाने आई थी। पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश ने बताया कि सभी यात्रियों से गाड़ी से बाहर निकलने को कहा गया था, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस बात पर गाड़ी में बैठे लोग भड़क गए और विवाद करने लगे। देखते ही देखते अरीबा ने गुस्से में आकर अपनी रिवॉल्वर निकाल ली और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि "इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचानना मुश्किल हो जाएगा।"
घटना से वहां मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए और दहशत में आ गए। इस दौरान एक व्यक्ति बीच-बचाव करता नजर आया, जो युवती को वहां से दूर ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि पीड़ित की ओर से एक लिखित शिकायत और वीडियो साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इसके आधार पर आरोपी युवती अरीबा के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।
Updated on:
16 Jun 2025 01:25 pm
Published on:
16 Jun 2025 01:22 pm