
AI Generated Symbolic Image.
हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई-नवेली दुल्हन सुहागरात के बाद अपने पति को चकमा देकर ससुराल से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। इस घटना से दूल्हा पक्ष सदमे में है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह मामला हाथरस के कस्बा सादाबाद का है। जानकारी के अनुसार, 23 जून को एक युवक की शादी झारखंड की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद दुल्हन धूमधाम से अपनी ससुराल पहुंची, जहां उसका भव्य स्वागत हुआ। बताया जा रहा है कि दुल्हन ने सभी रस्में खुशी-खुशी निभाईं।
हालांकि, सुहागरात पर दुल्हन ने अपने पति से कहा कि वह सो जाए। जैसे ही दूल्हे की आंख लगी, दुल्हन मौका पाकर घर में रखे करीब दो लाख रुपये नकद और सारे गहने लेकर फरार हो गई। अगले दिन, 24 जून की सुबह जब दूल्हे की नींद खुली और उसे अपनी पत्नी कहीं नहीं दिखी, तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिवार के सदस्यों के कमरे में पहुंचने पर इस ठगी का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि सादाबाद के इस युवक का रिश्ता एक एजेंट ने झारखंड की एक युवती से तय कराया था। दोनों पक्षों की सहमति से विवाह का मुहूर्त तय हुआ था और यह भी तय हुआ था कि लड़की पक्ष के लोग लड़के के कस्बे सादाबाद में ही आकर शादी करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, 23 जून को कस्बे के एक मैरिज होम में शादी संपन्न हुई और दुल्हन विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची। लेकिन, सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन के फरार होने से परिवार गहरे सदमे में है।
फिलहाल, दूल्हे के परिवार वाले फरार दुल्हन और शादी तय कराने वाले एजेंट की तलाश में जुटे हैं। इस मामले की सूचना अभी तक पुलिस को औपचारिक रूप से नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर इसकी जांच कर रही है।
Published on:
27 Jun 2025 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
