9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid ul-Adha बकरीद को लेकर कड़े निर्देश, असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ईद उल-अज़हा (बकरीद) पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

2 min read
Google source verification

हाथरस

image

Amit Sharma

Aug 20, 2018

Bakried

Eid ul-Adha बकरीद को लेकर कड़े निर्देश, असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हाथरस। जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिए। विद्युत, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखने के साथ ही कहीं पर ढीले तार हों तो उनको ठीक करने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसी प्रकार की सप्लाई बाधित न हो। गलियों की साफ सफाई के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देश दिए हैं कि वे सम्बन्धित थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर पहले से गढ्ढे खुदवा लें जिससे कुर्बानी दी जाने वाले पशुओं के अवशेष को असानी से डिस्पोजल किया जा सके। ग्रामीण अंचलों पर भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाये। जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या हो वहां पर टैंकर के द्वारा पानी उपलब्ध करा दें। सभी पशु पालाकों को भी आगाह कर दें कि अपने जानवरों को नमाज के वक्त खुला न छोड़ें।

मस्जिद और ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक सुशील चन्द्रभान घुले ने निर्देश दिये कि ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व पर जनपद के सभी एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त कर लें। ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व को देखते हुये सभी जगह शान्ति समिति की बैठक कर लें। समस्त सीओ अपने अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने के साथ ही जिन स्थानों पर कुर्बानी दी जानी है उन जगहों की लिस्ट बना लें यदि कुर्बानी किसी सार्वजनिक स्थल पर दी जा रही है तो वहां पर पहले से पुलिस फोर्स तैनात कर दें। पर्व को दृष्टिकोण रखते हुये सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में पुलिस फोर्स तैनात कर दें तथा समय-समय पर संदिग्ध स्थानों पर राउण्ड भी करते रहें जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो।

आसमाजिक तत्वों पर की जाये कार्रवाई

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिनस्थों को साफ निर्देश दिए हैं कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। त्योहार के समय खुराफात करने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं इन पर विशेष नजर रखकर पूर्व में ही इनके विरूद्ध कार्रवाई कर लें।