
हत्या करने के लिए बना एक राजनीति पार्टी का सदस्य, एेसे हुआ खुलासा
जयपुर.भांकरोटा स्थित जय गेस्ट हाउस में साथी की नृशंस हत्या कर फरार हुए आरोपी को कोटा के कार बाजार में लूटी गई कार को बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया। डीसीपी वेस्ट अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने लूट की साजिश के तहत ही दिल्ली से जयपुर किराए की स्कार्पियो कर लाया था और यहां ११ अगस्त को गेस्ट हाउस में मौका पाकर चालक की हत्या कर आरोपी कार ले भाग गया था। आरोपी गेस्ट हाउस के स्वागत कक्ष पर किसी के नहीं होने पर जमा कराई गई अपनी फर्जी बनाई गई आइडी भी ले गया था।
गिरफ्तार गुरुदत्त सिंह मोना सिख (४८) उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन निवासी है। आरोपी से लूट की कार और हत्या में काम ली गई कटार भी जब्त कर ली है। एडिशनल डीसीपी रतन सिंह के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ के बाद कार की स्टेपनी में छिपाकर रख रखी एक पिस्टल, १३ करतूस और एक तलवार बरामद की है।
वारदात के लिए एक राजनीति पार्टी का सदस्य बना
पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरुदत्त वारदात के लिए नई बनी एक राजनीति पार्टी का सदस्य बना और उसी पार्टी के भांकरोटा में रहने वाले सदस्य से गेस्ट हाउस बुक करवाया था। इतना ही नहीं आरोपी ने मीडिया का भी कार्ड बना रखा था। आरोपी के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज है। जबकि जिस व्यक्ति के नाम से फर्जी आइडी बना रखी थी, उससे से मारपीट कर उसकी पत्नी को भी भगा ले गया था। उक्त व्यक्ति ने गाजियाबाद में इस संबंध में मामला दर्ज करा रखा है।
टोल रास्ते नहीं गया, कच्चे से पहुंचा कोटा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद गेस्ट हाउस के पास ही हत्या में काम ली कटार छिपा दी थी और टोल रोड को छोड़ कच्चे और ग्रामिण इलाकों से होता हुआ कोटा पहुंचा था।
Published on:
20 Aug 2018 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
