18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथरस भगदड़: पहली बार आश्रम पहुंचे ‘भोले बाबा’, बोले- जो आया है उसे एक दिन तो जाना ही है

हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से ही लगातार सवाल उठ रहे हैं। वहीं, अब इस मामले पर भोले बाबा ने कहा कि जो आया है, उसे एक दिन तो जाना ही है।

less than 1 minute read
Google source verification

हाथरस

image

Anand Shukla

Jul 17, 2024

Bhole Baba On Hathras Stampede whoever has come has to go one day

Bhole Baba: यूपी के हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ हरि नारायण साकार (भोले बाबा) पहली बार कासगंज स्थित अपने आश्रम पहुंचे। यहां पर उन्होंने 2 जुलाई को हुई भगदड़ की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस घटना के बाद से बहुत परेशान चल रहे हैं, लेकिन होनी को कोई नहीं टाल सकता।

'भोले बाबा' सूरजपाल ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, ''हम दो जुलाई की घटना के बाद से बहुत ही अवसाद से ग्रसित हैं। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है, उसे एक दिन तो जाना ही है। भले ही कोई आगे-पीछे जाए।''

हाथरस में भगदड़ मचने से 121 लोगों की हुई थी मौत

हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में दो जुलाई को 'भोले बाबा' के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। योगी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT और न्यायिक आयोग का गठन किया है। एसआईटी ने जो रिपोर्ट सरकार को दी है, उसमें किसी तरह का कोई साजिश की बात नहीं कही गई है। हालांकि, अब न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है।