29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगाहों में तो किसी ने किताब में तलाशे रिश्ते

अखिल भारतीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण महासभा एवं दाधीच वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में कोटड़ी क्षेत्र स्थित दाधीच समाज के छात्रावास भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ।

2 min read
Google source verification

अखिल भारतीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण महासभा एवं दाधीच वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में कोटड़ी क्षेत्र स्थित दाधीच समाज के छात्रावास भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ।

परिचय देने के लिए 490 युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया। अधिकतर युवक-युवती कार्यक्रम में शामिल हुए और मंच से अपना परिचय दिया। वे आत्मविश्वास से भरे नजर आए। नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा के साथ गौत्र, गांव समेत अन्य जानकारियां मंच से साझा की। कई युवक-युवतियों ने अपनी पसंद व नापसंद के बारे में भी बताया। किसी ने कहा नौकरी पेशा जीवन साथी की आवश्यकता है, किसी ने कहा कि जो परिवार को निभा सके।

Read More: #प्यासा_अस्पतालः रात को भी अस्पताल के बाहर पानी भरना मजबूरी

महासभा के अध्यक्ष सत्यनारायण दाधीच पोलगला ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए 298 युवक एवं 198 यृवतियों ने परिचय दिया। मुख्य अतिथि विधायक प्रहलाद गुंजल थे।

जोधपुर के पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, महासभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर आसोपा, महिला अध्यक्ष सुमन शर्मा, सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप दाधीच, मंत्री नागेश दाधीच ने संबोधित किया। इससे पहले अतिथियों ने समाज की परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया। कमल किशोर दाधीच व वीणा दाधीच ने मंच का संचालन किया।

Read More: National Wrestling Competition: 15 जिलों के पहलवानों ने दिखाया दम-खम

दिया परिचय, किया सम्मान

क्षत्रिय खटीक समाज युवा विकास समिति की ओर से विनोबा भावे नगर स्थित समाज के छात्रावास में युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अध्यक्ष दीपक बलवाला ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 90 युवक-युवतियों ने परिचय दिया। डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक व अन्य नौकरीपेशा व व्यवसायी शिक्षित युवक-युवती आए।

Read More: #Cool India : पशुओं की तो दूर, मनुष्यों की भी नहीं बुझ रही प्यास

समाज की 101 प्रतिभाओं को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शंभूदयाल बडगुर्जर थे। उन्होंने समिति की कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। महामंत्री देबुराही ने बताया कि पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, मदन दिलावर व अन्य कई गणमान्य शामिल हुए।

रिश्तों की बात

एक ओर जहां युवक-युवती मंच से अपना परिचय दे रहे थे, वहीं अभिभावकों की निगाहें मंच पर टिकी हुई थी। वे भी अपनों के लिए रिश्तों की तलाश कर रहे थे। कई लोगों ने बातचीत भी शुरू की। कई लोग परिचय पुस्तिका में रिश्ते तलाशते रहे।

देर तक भजनों की बयार

कार्यक्रम के प्रारंभ में दधीमति माता मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इससे पहले दो दिवसीय आयोजनों के तहत शनिवार रात भजन संध्या हुई। इसमें भजन गायकों ने भजनों की रसधार बहाई। उन्होंने म्हारा घट मं बिराजता.., म्हारा बालगोविंदा जी...सरीखे भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader