उत्तर प्रदेश के हाथरस में काला जादू के नाम पर अंधविश्वास का ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। यहां एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की काले जादू की रस्म में बलि दे दी गई। पुलिस ने बताया कि रसगवां में डीएल पब्लिक स्कूल की तरक्की के लिए कथित तौर पर उसके हॉस्टल में बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में स्कूल के निदेशक, उसके पिता और तीन शिक्षकों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है।