7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सांसद का आरोप व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाली पार्टी है भाजपा, समस्याओं का समाधान नहीं किया तो होगा आंदोलन

पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल ने कहा जब-जब भाजपा सत्ता में आई है, व्यापार एवं उद्योग धन्धे घटे हैं।

2 min read
Google source verification
Ex MP

Ex MP

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल ने कहा है कि जब-जब भाजपा सत्ता में आई है तब-तब व्यापारी समाज का उत्पीड़न बढ़ा है। व्यापार एवं उद्योग धन्धे घटे हैं। इसके साथ ही व्यापारी नेता मदन मोहन ने ऐसी बात कही कि व्यापारी खुश होकर जयकार करने लगे और अधिकारी परेशान हो उठे हैं।

बैंक अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट कराएं
श्री कंछल घंटाघर, गांधी चौक स्थित अपना वालों की धर्मशाला में आयोजित जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक एवं व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद व्यापारियों को सम्बोधित कर रहे थे। श्री कंछल ने कहा कि व्यापारियों ने जो भी समस्यायें रखीं हैं, अगर उनका समाधान नहीं हुआ तो शीघ्र ही आन्दोलन के लिये पुनः तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी की खेरीज अगर बैंक नहीं लेती है, तो बैंक अधिकारी के खिलाफ धरना दें एवं रिपोर्ट दर्ज कराएं। खेरीज न लेना भारत सरकार का अपमान है। इसकी शिकायत वित्तमंत्री से की जाएगी।

प्रदर्शन किया जाएगा
बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व शहराध्यक्ष मदन मोहन अपना वालों ने व्यापारी संगठनों द्वारा 28 सितम्बर को बाजार बन्द रखने के लिए व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। आश्वासन दिया कि अगर कोई विभाग उत्पीड़न करेगा तो उस अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। व्यापारी के सम्मान की रक्षा की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के सामने जाकर उक्त अधिकारी को निर्वस्त्र किया जाएगा और अवगत कराया जायेगा कि अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहा है।

इन्होंने रखी समस्याएं
बैठक में सादबाद से विपिन अग्रवाल, सासनी से मोहनलाल सर्राफ व दिनेशचन्द्र वाष्र्णेय, हसायन से रामकुमार वाष्र्णेय, मानिकपुर से रामकुमार गुप्ता, अगसौली से प्रदीप कुमार, मुरसान से दिलीप कुमार मित्तल के अलावा जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, जिला महामंत्री हरीशंकर वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष गंगासरन मैदा वाले, राकेश कुमार बंसल हींग वाले, रामनारायण गायेल, हीरेन्द्र कुमार वाष्र्णेय, लिरिल सिंघल, अरूण कुमार माहेश्वरी, मोहनलाल सर्राफ, महेशचन्द्र वर्मा आदि ने व्यापार में आ रही समस्याओं से श्री कंछल को अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग, सरकारी लैबोरेट्री की स्थापना, बैंकों द्वारा खेरीज का जमा न करना, मंडी शुल्क समाप्त न करना, देश में दुर्घटना बीमा लागू हो, व्यापारी को पेंशन मिले, मुरसान में बैंक की स्थापना आदि की मांग की।

ये रहे मौजूद
बैठक में अशोक कुमार रंग वाले, अभय कुमार गर्ग, माधव सिंघल, कन्हैयालाल अग्रवाल, श्याम बाबू टिम्बर वाले, प्रहलाद कुमार चूना वाले, आयुष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल हींग वाले, वीनेश कुमार चोंमा वाले, गिर्राज किशोर गुप्ता, नरेन्द्र कुमार शर्मा, शैलेष दीक्षित, राहुल चैधरी, बांकेबिहारी गुड़ वाले, अरविन्द कुमार घी वाले, भरत अग्रवाल आदि व्यापारी काफी संख्या में मौजूद थे।