
मोदी को गद्दार और उनके वैवाहिक जीवन को लेकर टिप्पणी करने वाले सपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें
हाथरस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनकर करने वाले सपा प्रत्याशी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सपा प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वआचार संहिता उल्लंघन का मामला सादाबाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।
क्या है मामला
दरअसल रविवार को हाथरस लोकसभी सीट के अंतर्गत आने वाले सादाबाद कस्बे में छाबी मियां बाग में सपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रामजीलाल सुमन ने नरेंद्र मोदी को गद्दार तक कह दिया था। इसके साथ ही उनके वैवाहिक जीवन पर टिप्पणी करते हुए सुमन ने कहा थि कि ‘जो बीवी के लिए वफादार नहीं हो सका, वह देश के लिए क्या वफादार होगा।’
सपा प्रत्यशी के भाषण का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला भाजपा नेताओं कृतक पहुंचा तो भाजपा की तरफ से प्रशासनिक टीम के सदस्य सुबोध कुमार पाठक ने सादाबाद कोतवाली में तहरीर दी। सादाबाद कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
सुमन अपने बयान पर कायम
वहीं सपा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन अपने बयान पर कायम हैं। उनका कहना है कि मोदी जी को लेकर जो बात कही है, उस पर प्रतिबद्ध हूं।
Published on:
09 Apr 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
