
cbi
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, हाथरस। हाथरस के चर्चित केस में एसआईटी अपनी जांच रिपाेर्ट लगभत तैयार कर चुकी है लेकिन सीबीआई की जांच पड़ताल चल रही है। शनिवार को सीबीआई की एक टीम ने कथित घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीबीआई ने खेत मालिक के बेटे से भी करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम कथित घटनास्थल पर भी पहुंची, जहां एक बार फिर से जांच पड़ताल की गई। माना जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई ने अब कई अहम सबूत जुटा लिए हैं।
सीबीआई इस मामले में घटनास्थल का निरीक्षण एक बार कर चुकी है और पीड़िता के परिजनों से भी पूछताछ हो चुकी है। शनिवार को एक बार फिर से सीबीआई की टीम, पीड़िता के गांव पहुंची और उस स्थल का निरीक्षण किया जहां पर कथित गैंगरेप होने की घटना बताई गई है। टीम खेत मालिक के घर भी पहुंची और खेत मालिक के बेटे से भी पूछताछ की। सीबीआई ने खेत मालिक के दोनों बेटों से बात की है। दरअसल यह बताया गया है कि कथित गैंगरेप की घटना के बाद सबसे पहले खेत मालिक का बेटा ही घटनास्थल पर पहुंचा था। वह चारा लेने के लिए खेत गया था और उसने ही सबसे पहले इस घटना को देखा था।
शुक्रवार को भी सीबीआई की टीम पीड़िता के परिवार से पूछताछ के लिए पहुंची थी। इस दौरान चली लंबी पूछताछ में छोटू नाम सामने आया था। जब इस नाम के बारे में पूछा गया ताे पता चला कि यह नाम खेत मालिक के बेटे का है। पता चला कि 14 सितंबर को जब घटना हुई थी तो उस समय थोड़ी दूर पर ही वह खेत पर मौजूद था और चारा काट रहा था। शोर सुनने के बाद वह मौके पर पहुंच गया था। यह चश्मदीद गवाह महत्वपूर्ण है। इससे पूछताछ के बाद सीबीआई ने इसके भाई से भी पूछताछ की है। सीबीआई ने चंपा के तत्कालीन इंस्पेक्टर डीके वर्मा से भी काफी देर तक पूछताछ की
Updated on:
17 Oct 2020 04:25 pm
Published on:
17 Oct 2020 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
