
हाथरस. सीबीआई ने हाथरस कांड की जांच तेज कर दी है। सीबीआई की टीम ने गुरुवार को आरोपियों के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान टीम ने आरोपी लवकुश के घर भी छापेमारी की। परिजनों से पूछताछ के अलावा टीम आरोपी का घर भी खंगाला। ढाई घंटे की तलाशी के बाद सीबीआई टीम ने लवकुश के घर से ‘खून’ से सने कुछ कपड़े बरामद किए हैं, जिन्हें वह अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि हाथरस केस में शुक्रवार यानी आज सीबीआई टीम पीड़िता की मां और भाभी से पूछताछ करेगी।
आरोपी लवकुश के छोटे भाई ने बताया कि सीबीआई की टीम कुछ कपड़ अपने साथ ले गई है, उसके बड़े भाई रवि के हैं। रवि एक फैक्ट्री में पेंटर है। लवकुछ के भाई ने बताया कि कपड़ों पर लाल रंग लगा था, जिसे सीबीआई की टीम ने खून समझा और अपने साथ ले गई। उसने बताया कि सीबीआई की टीम करीब ढाई घंटे तक छानबीन करती रही। इस दौरान किसी से ज्यादा पूछताछ नहीं की गई।
बताया जा रहा है कि सीबीआई शुक्रवार को एक बार फिर मृतका के परिवार से पूछताछ करेगी। परिवार के कुछ सदस्यों के बयान दर्ज होंगे। खासतौर से मृतका की मां और भाभी से पूछताछ की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता के भाई से सीबीआई ने बुधवार को लंबी पूछताछ की थी।
Published on:
16 Oct 2020 10:59 am

बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
