
खेत में गेहूं काटतीं हाथरस डीएम अर्चना वर्मा
IAS Archana Verma: यूपी के हाथरस जिले की डीएम अर्चना वर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें वह साड़ी पहनकर खेत में गेहूं की कटाई करती नजर आ रही हैं। उनके इस काम को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
दरअसल, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सही जानकारी प्राप्त की जाती है। हालांकि, अंतिम आंकड़े परीक्षण के बाद ही प्रदेश स्तर पर कृषि निदेशालय द्वारा जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगों से हुए प्रोडक्शन के आंकड़ों के आधार पर नुकसान का मुआवजा और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।
राजस्व विभाग ने बुधु गांव का नगला हेमराज में किसान रामहेत सिंह के गेहूं के खेत में 43.3 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर क्रॉप कटिंग की, जिसमें 6.930 किलो ग्राम गेंहू निकला. इस दौरान कई अफसर उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि, हालिया दिनों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल को काफी नुसकसान हुआ है,जिसके चलते प्रदेश भर के अधिक्ततर जनपदों में किसानों को काफी नुकसान पहुचा था। इसको लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों में जिला प्रशासन को किसानों के हुए नुकसान के आंकलन करने के आदेश दिए थे। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा सही आंकलन करने के लिए खुद मोके पर पहुंची थी।
हाथरस में ज्यादातर लोग खेती पर हैं निर्भर
मालूम हो कि हाथरस में अधिकत्तर लोग खेती से ही अपना जीवन यापन करते हैं। हाथरस में आलू,गेंहू,सरसो,जौ, आदि की फसल बड़े स्तर पर उगाई जाती है।
Published on:
06 Apr 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
