
Hathras Road Accident: हाथरस जिले में मथुरा-कासगंज हाईवे पर मैजिक सवारी गाड़ी और कंटेनर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इस हादसे में 6 लोगों के मौके पर ही मौत की सूचना आ रही है वहीं काफी लोग घायल भी हो गए हैं। अस्पताल में इलाज के एक और जान चली गई।
बताया जा रहा है कि मैजिक गाड़ी में लगभग 15 लोग सवार थे। हादसे में मरने वाले सभी लोग मैजिक गाड़ी के यात्री बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार मैजिक सवार सभी लोग थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई के रहने वाले थे। सभी कैंसर पीड़ित रिश्तेदार को देखने के लिए एटा के गांव इमिलिया जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस भीषण हादसे ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है।
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
Updated on:
10 Dec 2024 06:09 pm
Published on:
10 Dec 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
