scriptगांधी जयंती के कार्यक्रम के दौरान गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, बड़ा हादसा टला… | Ht line wire fell during Gandhi Jayanti program, big accident averted | Patrika News

गांधी जयंती के कार्यक्रम के दौरान गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, बड़ा हादसा टला…

locationहाथरसPublished: Oct 03, 2019 01:24:47 pm

Submitted by:

suchita mishra

हाथरस जंक्शन के पास स्थित गांव रामपुर के प्राथमिक विद्यालय की घटना।

Demo pic

Demo pic

हाथरस। जिले के एक प्राइमरी विद्यालय में गांधी जयंती के कार्यक्रम के समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान स्कूल में कोई तार की चपेट में नहीं आया। कुछ घंटे बाद विद्युत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तार हटाया।
यह भी पढ़ें

UP Bye-Election 2019: रालोद प्रत्याशी समेत तीन के नामांकन रद्द, आज नाम वापसी का अंतिम मौका…

ये है मामला
दो अक्टूबर को हाथरस जंक्शन के पास स्थित गांव रामपुर के प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान विद्यालय में बच्चों और अध्यापकों के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी बीच अचानक हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर पड़ा। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई भी इस तार की चपेट में नहीं आया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई। सूचना के कई घंटों बाद कर्मचारी वहां पहुंचे और सप्लाई बंद कर तार को हटाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो