
UP Weather
IMD Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 46 जिलों के लिए मौसम चेतावनी जारी की है। इसमें से 19 जिलों में भारी से अति भारी बारिश और 37 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार 19 जिलों में अगले दो घंटे तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। जबकि 37 जिलों में तेज हवा के साथ बादल गरजेंगे। साथ ही कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए सुरक्षित रहने का आह्वान किया है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
बस्ती, अंबेडकरनगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हरदोई, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, बांदा और इसके आसपास के जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा बलिया, मऊ, देवरिया, सिद्घार्थनगर, संत कबीरनगर, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, झांसी, जालौन, शाहजहांपुर, बरेली, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर और इसके आसपास के जिलों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
03 Aug 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
