25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ के मतदाता भी चुनेंगे हाथरस का सांसद, जानिए कैसे!

संसदीय क्षेत्र में 18,31,216 मतदाता, 6716 दिव्यांग वोटर, प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी।

2 min read
Google source verification
vote

voting

हाथरस। हाथरस संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसमें अलीगढ़ जिले के दो विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं। इस तरह अलीगढ़ जिले के मतदाता भी हाथरस के सांसद को चुनेंगे। हाथरस संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है।

2195 मतदेय स्थल, 6716 दिव्यांग मतदाता
हाथरस सीट पर कुल मतदान केन्द्र 1437 तथा मतदेय स्थल 2195 है। जनपद के तीन विधानसभा क्षेत्र हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ तथा जनपद अलीगढ़ जिले के दो विधानसभा क्षेत्र छर्रा और इगलास शामिल हैं। जनपद हाथरस के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 6716 दिव्यांग मतदाता हैं।

कुल मतदाता 1831216
संसदीय क्षेत्र हाथरस में कुल मतदाता 1831216 हैं। पुरुष मतदाता 990708, महिला मतदाता 840439 व अन्य श्रेणी के 69 मतदाता शामिल हैं। जोड़े गये नये मतदाताओं की संख्या 40,545 है, जिनमें पुरुष मतदाता 17370, महिला मतदाता 23162 एवं अन्य श्रेणी के 13 है। कुल सर्विस मतदाता 6949 है। जिसमें की 4004 जनपद हाथरस की तीनों विधानसभाओं के है। अन्तिम प्रकाशन के समय लिंगानुपात 838 है।

नियंत्रण कक्ष बनाया गया
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि 10 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु समस्त सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समस्त संसदीय परिक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रवर्तन के लिए 34 दस्तों को भी सक्रिय किया गया है। कन्ट्रोल रूम नम्बर 1950 भी निरन्तर रूप से सक्रिय है।

111 मजिस्ट्रेट
व्यापक परीक्षण के उपरान्त वल्नरेबिल पॉकेट्स, क्रिटिकल एवं वेबकास्टिंग हेतु मतदान केन्द्रों का भी चयन किया गया है। गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सामान्य निर्वाचन हेतु 97 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 14 जोनल मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। 100 सीयू, 100 बीयू तथा 100 वीवीपैट के माध्यम से जनसामान्य को भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के आशय से जागरूक किया जा रहा है।

2414 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही
पुलिस-प्रशासन ने धारा 117/116 के तहत 2414 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। लगभग 2339 लीटर अवैध शराब की बरामद की गयी है। 1660 शस्त्रों को अब तक जमा कराया गया है। शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया जारी है। मतदान कार्मिकों की संख्या लगभग 6770 रहेगी। पुलिस कार्मिकों की संख्या 6500 के साथ ही साथ 24 बटालिन पीएसी और सीपीएमएफ के रूप में रहेगी। समस्त बूथों पर समुचित मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा रही है। छात्र- छात्राओं को मतदान जागरुकता हेतु प्रशिक्षित किया गया है।