
Lok Sabha Chunav, Lok Sabha Chunav 2019, Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2019, Lok Sabha UP Chunav, Lok Sabha Chunav 2019 Date, Lok Sabha Chunav 2019 Ki Tarikh, 2019 Lok Sabha Chunav, Loksabha Chunav, LokSabha Election, Lok Sabha News in Hindi, BJp, BJP candidate, Election result, Aligarh, Polling booth, DM hathras, Matdan, Polling party, Polling, Voting Hathras news, Hathras news in hindi, Latest news, Mathura ki news, Lok Sabha Chunav news, Lok Sabha Chunav 2019 news, Hathras constituency news, Polling booth news, Matdan news, Polling party news, BJP news
हाथरस। हाथरस लोकसभा सीट में अलीगढ़ जनपद की छर्रा व इगलास और हाथरस जनपद में हाथरस, सादाबाद और सिकंदराराऊ विधानसभा सीटें आती है। हाथरस जनपद में आने वाली तीनो सीटों पर छुटपुट समस्याओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्वक रहा। कुछ जगह मतदान बहिष्कार की बात भी सामने आई लेकिन मुस्तैद प्रशासनिक अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर मतदान शुरू कराया। हाथरस लोकसभा सीट पर 61.2 प्रतिशत मतदान हुआ।
देखा गया उत्साह
हाथरस विधानसभा में सबसे अधिक 65 फ़ीसदी, अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा में सबसे कम 58 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिकंदराराऊ 61, सादाबाद में 59 व इगलास में 63 प्रतिशत मतदान हुआ। हाथरस सीट से कुल 08 प्रत्याशी मैदान में है। यहां कुल 18 लाख 52 हजार 280 मतदाता है, जिसमें 09 लाख 99 हजार 635 पुरुष, 08 लाख 52 हजार 284 महिला और 61 अन्य श्रेणी के वोटर अपने मत का प्रयोग कर एक नया चेहरा चुनेंगे। यहां 02 हजार 195 मतदेय स्थल बनाए गए है। मतदान केन्द्रों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गो में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया।
कहीं -कहीं छुटपुट समस्याएं
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि हर बूथ पर मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्प्पन हुआ। कहीं -कहीं छुटपुट समस्याएं आई जिनका समय से निराकरण कर लिया गया।
Published on:
18 Apr 2019 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
