हाथरस। बागला जिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही या गैरजिम्मेदाराना रवैया की तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं। एक बार फिर बागला जिला अस्पताल से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है। ड्रिप को हाथ में लेकर मरीज अस्तपाल में भटकता रहा लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मरीज को भर्ती कराने की जहमत नहीं उठाई।
यह भी पढ़ें- Big News युवती के मुंह पर कालिख पोत बाजार में घुमाया, चप्पलों से की पिटाई
बोतल हाथ में लेकर भटकता रहा मरीज
दरअसल गांव शिव निवासी पीताम्बर उम्र करीब 65 साल अपने इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल पहुंचा। गर्मी के कारण इन्हें चिकित्सकों ने ड्रिप चढ़ाने की राय दी और ड्रिप लगा दी। ड्रिप लगाने के बाद चिकित्सकों ने मरीज को अस्पताल में भर्ती भी नहीं किया। बुजुर्ग मरीज को ड्रिप लगा कर बोतल उसके हाथ में थमा दी। पीताम्बर बोतल हाथ में लिए खुद ही वार्ड ढूंढ़ने के लिए भटकता रहा। काफी देर बाद किसी व्यक्ति की जब पीताम्बर पर नजर पड़ी तो उसे वार्ड तक पहुंचाया।